Ravi Ranjan

Ravi Ranjan

Sunday, 15 January 2017

उत्तर मुगल काल

शाहे बेखबर के नाम से किस मुगल शासक को जाना जाता है ?

बहादुरशाह

ईरानी आक्रमणकारी नादिर शाह ने किसके शासन काल में दिल्ली पर हमला बोला ?

मुहम्मद शाह

रंगीला नाम से किस शासक को जाना जाता था ?

मुहम्मद शाह

भारत से कोहिनूर हीरा और मयूर सिंहासन कौन लूटकर ले गया ?

नादिर शाह

पानीपथ का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ ?

अहमद शाह अबदाली और मराठों के बीच ।

पानीपथ के तीसरे युद्ध में किसकी हार हुई थी ?

मराठों की ।

बक्सर का युद्ध किसके बीच लड़ा गया ?

बंगाल के नवाब मीर कासिम और अंग्रेजों के बीच ।

बक्सर का युद्ध कब लड़ा गया था ?

1764 ई. में । इसमें अंग्रेजों की जीत हुई थी ।

अकबर द्वितीय ने 1833 ई. में अपना पेंशन बढ़वाने के लिए किसे इंग्लैंड भेजा था ?

राजा राममोहन राय

अंतिम मुगल बादशाह कौन था ?

बहादुरशाह द्वितीय (जफर)

बहादुरशाह जफर और उनकी बेगम जीनत महल को कैदी बनाकर किस जेल में रखा गया ?

वर्मा के रंगूर स्थित मांडले जेल ।
बहादुरशाह जफर की मौत इसी जेल में हुई । जफर का मकबरा रंगूर में स्थित है ।

मुगलकाल में सबसे प्रचलन वाला सिक्का कौन सा था ?

इलाही (सोने के सिक्के)

चांदी के सिक्के को क्या कहा जाता था ?

रुपया ।

मुगलकाल के समय किस प्रमुख चित्र को अब्दुल समद की देख-रेख में पूरा किया गया था ?

हम्जनामा

औरंगजेब के समय किसने 31 सालों तक दीवान पद पर काम किया ?

असद खान

मुगलकाल में मंत्रिपरिषद को क्या कहा जाता था ?

विजारत

किस चित्रकार को जाहांगीर ने ईरान के शासक शाह तहमास्प का चित्र बनाने के लिए भेजा ?

बिशनदास

No comments:

Post a Comment