Ravi Ranjan

Ravi Ranjan

Saturday, 21 January 2017

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन कब और कहाँ हुए

कांग्रेस अधिवेशन भारतीयों के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस‘ द्वारा समय-समय पर आयोजित किये गए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी। इसका पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। कहा जाता है कि वाइसरॉय लॉर्ड डफ़रिन (1884-1888) ने कांग्रेस की स्थापना का अप्रत्यक्ष रीति से समर्थन किया था। यह सही है कि एक अवकाश प्राप्त अंग्रेज़ अधिकारी एलन ऑक्टेवियन ह्यूम कांग्रेस का जन्मदाता था और 1912 में उसकी मृत्यु हो जाने पर कांग्रेस ने उसे अपना जन्मदाता और संस्थापक घोषित किया था। गोपालकृष्ण गोखले के अनुसार 1885 में ह्यूम के सिवा और कोई व्यक्ति कांग्रेस की स्थापना नहीं कर सकता था। परंतु वस्तु स्थिति यह प्रतीत होती है कि जैसा कि सी.वाई. चिंतामणि का मत है, राजनीतिक उद्देश्यों से राष्ट्रीय सम्मेलन का विचार कई व्यक्तियों के मन में उठा था और वह 1885 में चरितार्थ हुआ।
अधिवेशन
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1885 से प्रारम्भ होने वाले और 1947 तक के अधिवेशन इस प्रकार हैं, जिससे उसका राष्ट्रीय एवं अखिल भारतीय रूप प्रकट होता है।
अधिवेशनवर्षस्थानअध्यक्षमहत्वपूर्ण तथ्य
पहला1885बंबई(वर्तमान मुम्बई)व्योमेशचंद्र बनर्जी72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
दूसरा1886कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता)दादाभाई नैरोजी
तीसरा1887मद्रास(वर्तमान चेन्नई)बदरुद्दीन तैय्यबजीप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष
चौथा1888इलाहबादजॉर्ज यूलप्रथम अंग्रेज अध्यक्ष
पांचवा1889बम्बईसर विलियम वेडरबर्न
छठा1890कलकत्तासर फिरोजशाह मेहता
सातवाँ1891नागपुरपी. आनंद चार्लू
आठवां1892इलाहाबादव्योमेशचंद्र बनर्जी
नौवां1893लाहौरदादाभाई नैरोजी
दसवां1894मद्रासअल्फ्रेड वेब
ग्यारवाँ1895पूनासुरेन्द्रनाथ बनर्जी
बारहवाँ1896कलकत्तारहीमतुल्ला सयानीपहली बार वन्दे मातरम गाया गया
तेरहवां1897अमरावतीसी. शंकरन नायर
चौदहवां1898मद्रासआनंदमोहन दास
पन्द्रवां1899लखनऊरमेशचंद्र दत्त
सोलवां1900लाहौरएन. जी. चंद्रावरकर
सत्रहवां1901कलकत्तादिनशा इदुलजी वाचा
अठराहवां1902अहमदाबादसुरेन्द्रनाथ बनर्जी
उन्नीसवां1903मद्रासलालमोहन घोष
बीसवां1904बम्बईसर हेनरी काटन
इक्कीसवां1905बनारसगोपाल कृष्ण गोखले
बाइसवां1906कलकत्तादादाभाई नैरोजीपहली बार ‘स्वदेश’ शब्द का प्रयोग
तेहिसवाँ1907सूरतडॉ. रासबिहारी घोषकांग्रेस का प्रथम विभाजन
चौबीसवां1908मद्रासडॉ. रासबिहारी घोषकांग्रेस संविधान का निर्माण
पच्चीसवां1909लाहौरपंडितमदनमोहन मालवीय
छब्बीसवां1910इलाहाबादसर विलियम वेडरबर्न
सत्ताइसवां1911कलकत्तापंडित मदनमोहन मालवीय
अटठाइसवां1912बांकीपुरविलियम वेडरबर्न
उन्नतीसवां1913कराचीपंडित बिशननारायण धरपहली बार जन गण मन गाया गया
तीसवां1914मद्रासआर. एन. मधोलकर
इकतीसवां1915बम्बईसर सत्येन्द्र प्रसन्न सिन्हालार्ड वेलिंग्टन ने भाग लिया
बत्तीसवां1916लखनऊअम्बिकचरण मजूमदारमुस्लिम लीग से समझौता
तैतीसवां1917कलकत्ताश्रीमती एनी बेसेंटप्रथम महिला अध्यक्ष
विशेष अधिवेशन1918बम्बईहसन इमामकांग्रेस का दूसरा विभाजन
चौतीसवां1918दिल्लीपंडित मदनमोहन मालवीय
पैतीसवां1919अमृतसरपंडित मोतीलाल नेहरु
छत्तीसवां1920नागपुरसी.वी.राधवाचारियरकांग्रेस सविंधान में परिवर्तन
विशेष अधिवेशन1920कलकत्तालाला लाजपत राय
सैतीसवां1921अहमदाबादहकीम अजमल खां
अडतीसवां1922गयादेशबंधु चितरंजन दास
उनतालीसवां1923काकीनाडामौलाना मोहम्मद अली
विशेष अधिवेशन1923दिल्लीअबुल कलाम आज़ादसबसे युवा अध्यक्ष
चालीसवां1924बेलगाममहात्मा गाँधी
इकतालीसवां1925कानपूरश्रीमती सरोजिनी नायडूप्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
बयालीसवां1926गुवाहटीएस. श्रीनिवासन आयगारसदस्यों हेतु खादी वस्त्र अनिवार्य
तेतालीसवां1927मद्रासडॉ एम.ए.अंसारीपूर्ण स्वाधीनता की मांग
चौवालिसवां1928कलकत्तापंडित मोतीलाल नेहरु
पैतालीसवां1929लाहौरपंडित जवाहर लाल नेहरुपूर्ण स्वराज्य की मांग
छियालीसवां1931कराचीसरदार वल्लभ भाई पटेलमौलिक अधिकार की मांग
सैतालिसवां1932दिल्लीअमृत रणछोड़ दास सेठ
अडतालीसवां1933कलकत्ताश्रीमती नेल्ली सेनगुप्ता
उनचासवां1934बम्बईडॉ. राजेंद्र प्रसाद
पचासवां1936लखनऊपंडित जवाहर लाल नेहरु
इक्यावनवां1937फैजपुरपंडित जवाहर लाल नेहरुगाँव में आयोजित प्रथम अधिवेशन
बावनवां1938हरिपुरासुभाष चन्द्र बोस
त्रिपनवां1939त्रिपुरीसुभाष चन्द्र बोस
चौवनवां1940रामगढअबुल कलाम आज़ाद
पचपनवाँ1946मेरठआचार्य जे. बी. कृपलानीआज़ादी के समय अध्यक्ष
छप्पनवां1948जयपुरबी. पट्टाभि सीतारमय्या
सत्तावनवां1950नासिकपुरषोंत्तम दास टंडन
नोट: डॉ. राजेंद्र प्रसाद 1947 ई. में दिल्ली में हुई विशेष अधिवेशन के अध्यक्ष थे।

No comments:

Post a Comment