Ravi Ranjan

Ravi Ranjan

Friday, 20 January 2017

रमन मैगसेसे पुरस्कार

रमन मैगसेसे पुरस्कार एशिया के व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके अपने क्षेत्र में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य करने के लिये प्रदान किया जाता है। इसे प्राय: एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है। यह रमन मैगसेसे पुरस्कार फाउन्डेशन द्वारा फ़िलीपीन्स के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की याद में दिया जाता है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष मैग्सेसे जयंती पर 31 अगस्त को लोक सेवा, सामुदायिक सेवा, पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक कला और अंतर्राष्ट्रीय सूझबूझ के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार ग़ैर एशियायी संगठनों, संस्थानों को भी एशिया के हित में कार्य करने के लिए दिया जा सकता है।
रमन मैगसेसे पुरस्कार का इतिहास
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार की स्थापना न्यूयॉर्क स्थित “रॉकफेलर ब्रदर्स फण्ड” के ट्रस्टियों द्वारा सन् 1957 में हुई। फिलिपिन्स की सरकार की सहमति से वहाँ के भूतपूर्व राष्ट्रपति रमन मैगसेसे की स्मृति में यह पुरस्कार आरम्भ किया गया ताकि उनकी आम जनता की साहसपूर्वक सेवा, लोकतांत्रिक समाज में व्यावहारिक आदर्शवादिता एवं निर्मल सरकारी चरित्र की याद को ताजा रखा जा सके।
रेमन मैगसेसे पुरस्कार की श्रेणियाँ:
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 6 श्रेणियों में दिया जाता है-
  • शासकीय सेवा: सरकार की किसी भी शाखा में जिनमें कार्यपालिका, न्यायिक सेवा, विधायिका अथवा सेना में उल्लेखनीय सेवा हेतु सम्मानित करने के लिए।
  • सार्वजनिक सेवा: किसी भी नागरिक द्वारा जनता के हित में की गयी उल्लेखनीय सेवा को समाहित करना।
  • सामुदायिक नेतृत्व: किसी समुदाय का नेतृत्व, सुविधाहीन लोगों को अधिकाधिक अवसर तथा बेहतर जीवन संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सम्मान।
  • पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला: प्रभावी लेखन, प्रकाशन अथवा फोटोग्राफ़ी या रेडियो, टेलीविज़न, सिनेमा अथवा कला प्रदर्शन के माध्यम का जनहित में कार्यरत एक शक्ति के रूप में उपयोग।
  • शांति तथा अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना: देश में तथा उनके बीच निरंतर मित्रता के विकास हेतु आधारशिला तैयार करने के लिए मित्रता, सह-अस्तित्व, शांति तथा एकजुटता को बढ़ावा देने हेतु किये गये योगदान के लिए सम्मान।
  • उभरता नेतृत्व: 40 वर्ष अथवा इससे कम उम्र के लोगों का उनके समुदाय में सामाजिक बदलाव के लिए किए गये उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मान, जिनके नेतृत्व को अभी तक उनके समुदाय से बाहर पहचान नहीं मिली है।
रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित भारतीय व्यक्तियों की सूची:
वर्षप्राप्तकर्ता का नामक्षेत्र
2016बेज़वाडा विल्सनजनसेवा
2016टी. एम. कृष्णासामाजिक एकजुटता
2015संजीव चतुर्वेदीभ्रष्टाचार के विरुद्ध
2015अंशु गुप्तासामाजिक कार्य
2012कुलांदेई फ्रांसिससामाजिक कार्य
2011नीलिमा मिश्रासामाजिक कार्य
2011हरीश हांडे
2009दीप जोशीसामाजिक कार्यकर्ता
2008मंदाकिनी आम्टेआदिवासी कल्याण कार्य
2008प्रकाश आम्टेआदिवासी कल्याण कार्य
2007पालागुम्मि साईनाथसाहित्य, पत्रकारिता तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
2006अरविंद केजरीवालआपातकालीन नेतृत्व
2005वी. शांताजनसेवा
2004लक्ष्मीनारायण रामदासशांति और अंतर्राष्ट्रीय समझौता
2003शांता सिन्हासामुदायिक नेतृत्व
2003जेम्स माइकल लिंगदोहशासकीय सेवा
2002संदीप पांडेयआपातकालीन नेतृत्व
2001राजेन्द्र सिंहसामुदायिक नेतृत्व
2000जॉकिन अर्पुथमशांति और अंतर्राष्ट्रीय समझौता
2000अरुणा रॉयसामुदायिक नेतृत्व
1997महेश चन्द्र मेहताजनसेवा
1997महाश्वेता देवीसाहित्य, पत्रकारिता तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1996टी. एन. शेषणशासकीय सेवा
1996पांडुरंग अठावलेसामुदायिक नेतृत्व
1994किरण बेदीशासकीय सेवा
1993बानू कोयाजीजनसेवा
1992पंडित रविशंकरपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1991के. वी. सुबन्नापत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1989लक्ष्मीचंद जैनजनसेवा
1985मुरलीधर देवीदास आमटे (बाबा आम्टे)जनसेवा
1984आर. के. लक्ष्मणपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1982चण्डी प्रसाद भट्टसामुदायिक नेतृत्व
1982मनीभाई देसाईजनसेवा
1982अरुण शौरीपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1981गौर किशोर घोषपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1981प्रमोद करण सेठीसामुदायिक नेतृत्व
1979राजनकांत अरोलसामुदायिक नेतृत्व
1979माबेला अरोलसामुदायिक नेतृत्व
1977इला रमेश भट्टसामुदायिक नेतृत्व
1976शम्भु मित्रापत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1975बी. जी. वर्गीज़पत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1974एम.एस.सुब्बलक्ष्मीजनसेवा
1971एम. एस. स्वामीनाथनसामुदायिक नेतृत्व
1967सत्यजीत रेपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संप्रेषण कला
1966कमला देवी चटोपाध्यायसामुदायिक नेतृत्व
1965जयप्रकाश नारायणजनसेवा
1963डी. एन. खुरोदेसामुदायिक नेतृत्व
1963त्रिभुवनदास कृषिभाई पटेलसामुदायिक नेतृत्व
1963वर्गीज़ कुरीयनसामुदायिक नेतृत्व
1962मदर टेरेसाअंतर्राष्ट्रीय सद्भाव
1961अमिताभ चौधरीपत्रकारिता, साहित्य तथा सृजनात्मक संवाद कला
1959सी. डी. देशमुखशासकीय सेवा
1958विनोबा भावेसामुदायिक नेतृत्व

No comments:

Post a Comment