Ravi Ranjan

Ravi Ranjan

Tuesday, 17 January 2017

मोबाइल फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ?
उत्तर. 1994
➨ सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कम्पनी कौन-सी है?
उत्तर. नोकिया
➨ ट्राई ( TRAI ) क्या है?
उत्तर. भारतीय दूरसंचारनियामक प्राधिकरण
➨ देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है?
उत्तर. खरगौन (मध्य प्रदेश )
➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने वाली पहली कम्पनी कौन सी है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की बी.के.मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी
➨ देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करनेवाली कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी?
उत्तर. ज्योति बसु (प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व सुखराम (तत्कालीन संचार मंत्री) के बीच, 22 अगस्त, 1994
➨ मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है?
उत्तर. Global System for Mobile Communication
➨ मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है?
उत्तर. Code Division Multiple Access
➨ भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3-जी क्या हैं?
उत्तर. Third Generation
➨ एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं?
उत्तर. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी
➨ सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं?
उत्तर. डॉ. मार्टिन कूपर (मोटोरोला के )
➨किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक आसानी से पहुँचा?
उत्तर. रिलायंस
➨ मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं?
उत्तर. सेल या सेल्युलर फोन
➨ फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है?
उत्तर. ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल
➨ ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन-सा हैं?
उत्तर. फिनलैंड

No comments:

Post a Comment