Ravi Ranjan

Ravi Ranjan

Friday, 20 January 2017

आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ की सूची

आईसीसी टी-20 विश्वकप विजेताओ की सूची: ICC T-20 Cup Winners in Hindi









आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन आमतौर पर हर दो साल में किया जाता है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है। आईसीसी के दस पूर्ण सदस्य इसके लिए स्वत: क्वालीफाई कर जाते हैं। बाकी दो टीमें टी-20 क्वालीफायर मैचों के जरिए आती हैं। आईसीसी टी -20 विश्व कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था जिसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला आईसीसी ट्वेंटी -20 विश्व कप प्रतियोगिता का ख़िताब जीता था।
2007 के बाद से, छह आईसीसी विश्व टी -20 प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है। वर्ष 2016 के आईसीसी विश्व टी -20 विश्व कप का आयोजन भारत में 3 अप्रैल 2016 से 8 मार्च के बीच खेला गया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर 2016 के का आईसीसी विश्व टी -20 विश्व कप का जीता था। वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व ट्वेंटी -20 के सबसे सफल टीम है उन्होंने 2012 और 2016 यह टूर्नामेंट की विजेता रह चुकी हैं। अब तक आईसीसी ट्वेंटी -20 विश्व कप के विजेताओं की सूची इस प्रकार है:-
आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्वकप विजेताओ की सूची:
वर्षमेजबान देशविजेताउप-विजेताअंतिम परिणाम
2007दक्षिण अफ्रीकाभारतपाकिस्तानभारत 5 रन से जीता
2009इंगलैंडपाकिस्तानश्रीलंकापाकिस्तान 8 विकेट से जीता
2010वेस्टइंडीजइंगलैंडऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड 7 विकेट से जीता
2012श्रीलंकावेस्टइंडीजश्रीलंकावेस्टइंडीज 36 रन से जीता
2014बांग्लादेशश्रीलंकाभारतश्रीलंका 6 विकेट से जीता
2016भारतवेस्टइंडीजइंगलैंडवेस्टइंडीज के 4 विकेट से जीता
2018टीबीसीटीबीसीटीबीसीटीबीसी
2020ऑस्ट्रेलियाटीबीसीटीबीसीटीबीसी

No comments:

Post a Comment